हरदोई: कार्मिकों को प्रशिक्षण से नदारद रहना पड़ा महंगा, बीएसए ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी कार्मिकों का लापरवाह रवैया खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बीएसए वीपी सिंह ने कोतवाली शहर में तहरीर देकर बावन ब्लाक के मानीमऊ के सफाई कर्मचारी संजीव कुमार, मल्लावां ब्लाक के सहायक …

हरदोई। चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी कार्मिकों का लापरवाह रवैया खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशिक्षण से गायब रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बीएसए वीपी सिंह ने कोतवाली शहर में तहरीर देकर बावन ब्लाक के मानीमऊ के सफाई कर्मचारी संजीव कुमार, मल्लावां ब्लाक के सहायक अध्यापक प्रसून मिश्रा, गाजीपुर के सहायक अध्यापक ऋतिका राज, उतरा के सफाई कर्मचारी अमित कुमार, हरपालपुर के शहाबुद्दीन पुर के अनुदेशक विनोद कुमार, हरियावा के सहायक अध्यापक अंजली वर्मा, गहोरा शाहाबाद से प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पाठक, बावन के बरेला गांव के प्रधानाध्यापक नरेश चंद्र यादव, कछौना के कामीपुर गांव के सफाई कर्मचारी भन्नू लाल, सुरसा के कनेहया गांव के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्मा ,नलकूप खंड कार्यालय से बबलू ,रसूलपुर के शिक्षा मित्र विनोद कुमार, शाहाबाद के अहमदनगर से सहायक अध्यापक अनमोल कुमार,कोथावां के जनिगांव से सफाई कर्मचारी चेतराम, संडीला के लोहराई के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा मित्र विजय कुमार, संडीला में स्थित कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक कनिष्ठ शाखा अंकुर अग्रवाल, संडीला के जाजमऊ विद्यालय के शिक्षामित्र मोहम्मद आसिफ, बस्ता पुर के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा मित्र संजय कुमार,भरावन के कला गांव में प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा मित्र जितेंद्र कुमार त्रिवेदी,भरावन पशु चिकित्सालय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, हरियावा के पीलवा के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा मित्र आशीष अवस्थी, भड़ायल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के स्वीपर गोकरन पिहानी ब्लाक  से अनुदेशक सरस पाल, सुरसा के सुकमा गांव में स्थित विद्यालय के अनुदेशक रविंद्र कुमार, अहिरोरी के डकैती पुरवा में स्थित प्राइमरी विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार, मोहम्मदपुर में स्थित पशु चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश कुमार, दबौली खेरवा से कर्मचारी शिवसागर के खिलाफ प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर: स्पा सेंटर में लगी आग, एक महिला और पुरुष की दम घुटने से हुई मौत

संबंधित समाचार