रायबरेली: सलोन ब्लॉक प्रमुख के पति को धमकाने का ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सलोन विधानसभा में मतदान से ठीक एक दिन पहले एक हिंदू संगठन के जिला प्रभारी का ऑडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस ऑडियो वायरल की पुष्टि अमृत विचार न्यूज नहीं करता है किंतु वायरल ऑडियो में सलोन ब्लॉक प्रमुख के पति को गाली व धमकी दी गई है। इंटनेट पर वायरल हो रहे आडियो …

रायबरेली। सलोन विधानसभा में मतदान से ठीक एक दिन पहले एक हिंदू संगठन के जिला प्रभारी का ऑडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस ऑडियो वायरल की पुष्टि अमृत विचार न्यूज नहीं करता है किंतु वायरल ऑडियो में सलोन ब्लॉक प्रमुख के पति को गाली व धमकी दी गई है।

इंटनेट पर वायरल हो रहे आडियो में एक नेता ब्लाक प्रमुख मंजू कुशवाहा के पति संतोष कुशवाहा को भाजपा के लिए प्रचार करने का दबाव बनाया गया है। इस ऑडियो में चुनाव बाद उनके ब्लाक परिसर में न घुसने की धमकी दी गई है। साथ ही अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई विधिक शिकायत नहीं की गई है। किंतु रविवार को पूरे क्षेत्र में मतदान के दौरान इस ऑडियो को प्रायोजित तरीके से खूब वायरल किया गया है।

यह भी पढ़ें:-संभल : दुकान और टेंट के गोदाम में आग से लाखों का माल राख

संबंधित समाचार