UP Election 2022: अनुराग भदौरिया ने गंगा तट पर बनाया वीडियो, शेयर कर बीजेपी पर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणासी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान होने तक ‘यूपी में का बा’ गाने पर समर्थन और विरोध जारी है। जिस पर अनुराग भदौरिया ने 57 सेकेंड का एक वीडियो रिकॉर्ड कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और लखनऊ पूर्व से प्रत्याशी अनुराग भदौरिया ने …

वाराणासी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान होने तक ‘यूपी में का बा’ गाने पर समर्थन और विरोध जारी है। जिस पर अनुराग भदौरिया ने 57 सेकेंड का एक वीडियो रिकॉर्ड कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और लखनऊ पूर्व से प्रत्याशी अनुराग भदौरिया ने वाराणसी में गंगा नदी के घाट पर इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है। वीडियो में अनुराग भदौरिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का जिक्र करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी हर दल से आगे है। अनुराग भदौरिया ने वीडियो में भोजपुरिया तेवर दिखाते हुए इशारों-इशारों में भाजपा के वादों और दावों को लेकर भी टिप्पणी की है। आखिरी में अनुराग भदौरिया ने ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हुए कहा- “ये तो है काशी ये ही अविनाशी यहीं कटते हैं कलेश क्योंकि आ रहे हैं अखिलेश”।

वाराणसी में पहुंचे अखिलेश, ममता

गुरुवार वाराणसी में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा के नेता अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने एक रैली को संबोधित की है। उस वक्त अनुराग भदौरिया ने यह वीडियों ट्वीटर शेयर किया है। आपको बता दें कि 10 मार्च को चुनाव का रिजल्ट आ जाएंगा।

यह भी पढ़े-पीलीभीत: बीसलपुर के मोहम्मद मियां का निकला नहर में मिला शव

संबंधित समाचार