गौतम बुद्ध नगर: यूपी का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदेगा नोएडा विकास प्राधिकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, और यमुना विकास प्राधिकरण मिलकर यूपी का सबसे ऊंचा आग बुझाने का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदेंगे। खरीदने के लिए तीनों प्राधिकरण 6-6 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। जिसकी ऊंचाई 72 मीटर होगी। जबकि यूपी में सबसे ऊंचा प्लेटफार्म 42 मीटर का है। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को लिए चेयरमैन के साथ हुई बैठक …

गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, और यमुना विकास प्राधिकरण मिलकर यूपी का सबसे ऊंचा आग बुझाने का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदेंगे। खरीदने के लिए तीनों प्राधिकरण 6-6 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। जिसकी ऊंचाई 72 मीटर होगी। जबकि यूपी में सबसे ऊंचा प्लेटफार्म 42 मीटर का है।

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म को लिए चेयरमैन के साथ हुई बैठक में इस पर भी चर्चा की गई। नोएडा में 100 मीटर से ज्यादा ऊंची इमारत है। इन इमारतों के ऊपरी तल पर आग लगने या हादसा होने पर यहां तक पहुंचने के लिए अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं है। ऐसे में बमुश्किल ही यदि किसी की जान पर बन आई है तो उसे बचाया सके। अभी विभाग के पास सिर्फ 42 मीटर और 32 मीटर ऊंचे 2-2 हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म है। एक आंकलन के अनुसार नोएडा ग्रेनो में करीब 3000 हाइराइज इमारत है।

बैठक में बनाई जाएगी योजना

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा फिर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ये कहां से लिया जाएगा अभी इसके लिए कंपनी फाइनल नहीं की गई है। खरीदकर इसे अग्निशमन विभाग को दिया जाएगा। इसे रखने के लिए अलग से स्थान बनाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभी होजपाइप व वेटराइजर आदि संसाधनों का प्रयोग ऊंची इमारतों के लिए किया जाता है। नोएडा में ज्यादातर हो रहे हादसे बचने के लिए यह प्रंबन्ध करें जा रहें है।

यह भी पढ़े-इटावा: जिले में इंपीरियल ब्लू शराब की बिक्री पर रोक, पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने दुकानों में की चेकिंग

संबंधित समाचार