रुद्रपुर: डीजे बंद कराने गई पुलिस पर हमला, पथराव
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी में रविवार देर रात तक बज रहे डीजे की शिकायत पर डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। पथराव में दो पुलिस कर्मी घायल हो …
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी में रविवार देर रात तक बज रहे डीजे की शिकायत पर डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। पथराव में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार देर रात एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी कि आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी में कॉफी तेज आवाज में डीजे बज रहा है। इस पर आदर्श कॉलोनी चौकी से चीता ड्यूटी पर तैनात सिपाही दिनेश सिंह व संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने समारोह में मौजूद लोगों से डीजे बंद करने को कहा। लोग डीजे बंद न करने पर अड़ गए। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना चौकी प्रभारी को फोन पर दी। इसके बाद चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह और बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा टीम के साथ वहां पहुंचे। तब तक भीड़ ने पहले से मौजूद दोनों सिपाहियों को घेर लिया था। पुलिस ने लोगों से डीजे बंद कर अपने-अपने घर जाने को कहा।
आरोप है कि इस दौरान लोग पुलिसकर्मियों से अभद्रता, गालीगलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये। भीड़ में से कुछ युवकों ने सिपाही दिनेश सिंह व संजीव कुमार के साथ धक्कामुक्की की। मामला बिगड़ते देख उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
थाने से पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया और भीड़ का तितर बितर कर तपन पाल नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे थाने लाने लगी तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। इसके बाद लाठियां फटकारीं तब भीड़ तितर-बितर हुई। पुलिस ने तपन पाल, सुजल पाल निवासी ट्रांजिट कैंप व 10-15 अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर विक्रम राठौर ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही। वहीं एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
