हल्द्वानी: नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले 63 इंजेक्शन पुलिस ने पकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन की तस्करी में पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद किए हैं। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मंगलवार रात वह टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान टीम ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन की तस्करी में पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद किए हैं।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मंगलवार रात वह टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान टीम ने अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली में हल्द्वानी-चोरगलिया रोड से दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें मोहसिन खान उर्फ जोशी निवासी लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा व इमरान खान निवासी ललित महिला स्कूल लाइन नंबर 7 हैं।

इनके पास से पुलिस ने कुल 63 नशे के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 41 एविल पेनिरामाइन व 22 बुप्रेनॉरपाइन इंजेक्शन किए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कां. अमनदीप सिंह, का. दिलशाद अहमद आदि थे।

संबंधित समाचार