अयोध्या की तरक्की हो लेकिन प्रभु राम की प्रजा का न हो उत्पीड़न: पवन पांडेय
अयोध्या। अयोध्या के विकास और सड़क चौड़ीकरण को लेकर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या का विकास हो, लेकिन प्रभु श्रीराम की प्रजा का उत्पीड़न न हो। वह विकास चाहते हैं, लेकिन विनाश के आधार पर कदापि नहीं। सपा नेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री …
अयोध्या। अयोध्या के विकास और सड़क चौड़ीकरण को लेकर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या का विकास हो, लेकिन प्रभु श्रीराम की प्रजा का उत्पीड़न न हो। वह विकास चाहते हैं, लेकिन विनाश के आधार पर कदापि नहीं।
सपा नेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि नयाघाट से लेकर सहादतगंज सड़क चौड़ीकारण हो, लेकिन व्यापारियों व आम जनमानस के हितों का भी ध्यान रखा जाए। उनको कारोबार व रहने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए। महायोजना के नाम पर सड़कों के चौड़ीकरण में भी व्यापारी हितों का ध्यान रखा जाए।
शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वादा किया था कि दुकानों और मकानों को ध्वस्त करने से पहले दुकानें और घर दिए जाएंगे। इसलिए सरकार पहले यह वादा पूरा करे। उन्होंने कहा कि वादा न निभाना भी भ्रष्टाचार है।
शहर में दुकानें व घर तोड़े गये तो शहर का स्वरूप बदल जायेगा। यहां तीन-तीन चार-चार पीढ़ियों से लोग रह रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा सरकार उचित मुआवजा सुनिश्चित करे तब तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू करे।
भगवान श्री राम की पूजा तभी सफल होगी जब यहां की प्रजा के आंख में आंसू न आए, उनके हाथ में कटोरा ना आए और उनका व्यापार कारोबार बचा रहे। प्रेसवार्ता में भावुक होकर पूर्व मंत्री ने अपील की कि जनता को सताइए मत, जनता को रुलाएं मत, जनता के व्यापार को चौपट न करें, उनके हाथ में कटोरा मत दीजिए। यदि ऐसा होता है तो रामराज्य की परिकल्पना निरर्थक साबित होगी। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न बंद न हुआ तो सपा आगे की रणनीति को बाध्य होगी। जिला अध्यक्ष गंगायादव, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
पढ़ें- श्रीराम के आदर्शों पर चल कर ही बन सकते हैं देशभक्त: शाइस्ता अंबर
