बरेली: दिव्यांगजनों के लिए कराई चित्रकला प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। इनरव्हील क्लब दीक्षीता की ओर से मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब की ओर से गोद लिए गए दिव्यांग स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील प्रार्थना से हुई।अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि ये वो बच्चे हैं जो समाज से लगभग कटे हुए हैं। इनके साथ समय बिताकर और …

अमृत विचार, बरेली। इनरव्हील क्लब दीक्षीता की ओर से मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब की ओर से गोद लिए गए दिव्यांग स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील प्रार्थना से हुई।अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि ये वो बच्चे हैं जो समाज से लगभग कटे हुए हैं। इनके साथ समय बिताकर और इन्हें नई जानकारियां देकर हमारी टीम को बहुत सुकून मिलता है।

विजेताओं को क्लब की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। सचिव रितांशी श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब ने बच्चों के साथ मैंगो डे भी बहुत उत्साह से मनाया। कोषाध्यक्ष नीलम कौर ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपाध्यक्ष दीपाली सक्सेना ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, नीलम कौर,शिखा रविराज, रति गोयल, गीता जैन, सौम्या स्वामी,चित्रा जौहरी आदि क्लब सदस्याएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन

संबंधित समाचार