ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 एवं 24 जून को चीन की मेजबानी में होने वाले 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अलावा 24 जून को मेहमान देशों के साथ …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 एवं 24 जून को चीन की मेजबानी में होने वाले 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अलावा 24 जून को मेहमान देशों के साथ वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय संवाद में भी भाग लेंगे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पहले बुधवार 22 जून को ब्रिक्स बिजनेस फोरम के उद्घाटन सत्र में मोदी वीडियो संदेश देंगे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर के पास सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला, तीन जवान शहीद
