अयोध्या: डीएम की अध्यक्षता में शाषी परिषद व प्रबंध समिति की हुई बैठक, जिले के पांच बालू खनन क्षेत्रों पर होगी स्टडी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास अयोध्या के अध्यक्ष व जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शाषी परिषद व प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें जनपद में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित बालू खनन क्षेत्रों का वैज्ञानिक स्टडी कराए जाने हेतु एनजीटी के आदेश के अनुपालन के क्रम में पांच बालू खनन क्षेत्रों …

अयोध्या। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास अयोध्या के अध्यक्ष व जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शाषी परिषद व प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें जनपद में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित बालू खनन क्षेत्रों का वैज्ञानिक स्टडी कराए जाने हेतु एनजीटी के आदेश के अनुपालन के क्रम में पांच बालू खनन क्षेत्रों की वैज्ञानिक रिप्लेनिशमेंट स्टडी, सीएमपीडीआई संस्था से कराए जाने पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने जनपद के 5 बालू खनन क्षेत्रों यथा फिरोजपुर माझा, शेरवा माझा, पटरंगा, सराय नासिरपुर बरई, तथा मरौचा बाबू खनन क्षेत्रों का सैंड रिप्लेनिशमेंट स्टडी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट (सीएमपीडीआई) से कराए जाने हेतु खान अधिकारी को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खान अधिकारी को जनपद में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित बालू खनन क्षेत्रों का समय से पट्टा कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे जनता को और सस्ते मूल्य पर सुगमता के साथ बालू उपलब्ध हो सके। उन्होंने खान अधिकारी को अवैध बालू खनन पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : डीएम, एसएसपी व अल्पना गुप्ता ने किया शक्ति महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन

संबंधित समाचार