बरेली: नरमू ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नरमू की इज्जतनगर मंडल की सभी शाखाओं और मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आमसभा भी हुई। न्यू पेंशन स्कीम बंद करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, रेलवे में निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करने, नान सेफ्टी कैटेगरी के 50 प्रतिशत पदों का …

बरेली, अमृत विचार। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नरमू की इज्जतनगर मंडल की सभी शाखाओं और मंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आमसभा भी हुई। न्यू पेंशन स्कीम बंद करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, रेलवे में निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करने, नान सेफ्टी कैटेगरी के 50 प्रतिशत पदों का समर्पण बंद करने समेत अग्निपथ योजना को लेकर कई मांगें की गईं।

एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल कार्यालय इज्जतनगर में केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण पीएनबी बैंक के समक्ष आमसभा में भाग लिया। संचालन मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक ने किया। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएन सिंह, वर्कशाप मंडल मंत्री रामकिशोर, परवेज अहमद, मंडल उपाध्यक्ष रिया सिंह, गीता शर्मा (क्रीड़ा सचिव) संयुक्त मंडल मंत्री रोहित सिंह, मंडल संगठन मंत्री महीप कश्यप, मनोज सोनकर आदि ने भी विचार रखे।

ये भी पढ़ें- बरेली: गांधी उद्यान को खत्म कर बना दिया पार्क

 

 

संबंधित समाचार