हल्की बारिश में ही खुली बलिया नगर पालिका की पोल, कई मोहल्लों में हुआ जल जमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मानसून के दस्तक देने के साथ ही दो दिनों से लगातार हो रही हल्की बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी है। नगर पालिका के पास संसाधनों का अभाव है और जो है भी उसका भी प्रयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है। …

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मानसून के दस्तक देने के साथ ही दो दिनों से लगातार हो रही हल्की बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी है। नगर पालिका के पास संसाधनों का अभाव है और जो है भी उसका भी प्रयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है। हल्की से बारिश ने करीब 12 मोहल्लो के लोगों की धड़कनें बढ़ा दी है।

सबसे खास बात यह है कि नगर पालिका क्षेत्र में जलभराव वाले क्षेत्र में तो लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन संसाधनों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हो सकी है। नगर पालिका के जिम्मेदार भी खामोश हैं। ईओ निलंबित हो चुके हैं। 5 दिन पहले आए जेई को अभी संसाधनों की जानकारी नहीं है। ऐसे में जल जमाव के संकट से कैसे निपटा जाएगा, कहना मुश्किल है।

बारिश पिछले वर्षों में ही खतरे की घंटी बजा चुकी है। जिला जेल, एसपी कार्यालय, पुलिस आवास, पुलिस लाइन, आवास विकास कॉलोनी, टैगोर नगर, हरपुर मिड्ढी, जापलिनगंज, बेदुआ, सतनीसराय, राजपूत नेउरी आदि मोहल्लों में भीषण जल जमाव हुआ।

यह भी पढ़ें:-बलिया : फर्जीवाड़े में शामिल विद्यालय प्रबंधक का बेटा गिरफ्तार

संबंधित समाचार