बरेली: 33 केवी लाइन में फाल्ट, ट्राई देने से मना करने पर जेई ने खोया आपा, जानें फिर क्या हुआ
बरेली,अमृत विचार। सुभाष नगर इलाके की 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने के बाद लगातार ट्राई देने से मना करने पर सुभाषनगर जेई अपना आपा खो बैठे। उन्होंने परसाखेड़ा बिजली घर पहुंच कर वहां मौजूद जेई से अभद्रता व गाली गलौज की। मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मंगलवार …
बरेली,अमृत विचार। सुभाष नगर इलाके की 33 केवी लाइन में फाल्ट आ जाने के बाद लगातार ट्राई देने से मना करने पर सुभाषनगर जेई अपना आपा खो बैठे। उन्होंने परसाखेड़ा बिजली घर पहुंच कर वहां मौजूद जेई से अभद्रता व गाली गलौज की। मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला मंगलवार सांय का बताया जा रहा है। दरअसल सुभाषनगर में 33 केवीए की लाइन में फाल्ट था। सुभाषनगर के जेई मंजीत सिंह ने परसाखेड़ा 220 केवीए उपकेंद्र पर फोन कर जेई हरपाल सिंह से ट्राई देने को कहा। दो बार ट्राई लेने के बाद भी सुभाषनगर जेई ने लाइन में बिना फाल्ट ढूंढे ही तीसरी बार ट्राई के लिए कहा तो परसाखेड़ा के जेई हरपाल ने ट्राई देने से मना कर दिया व लाइन ब्रेक डाउन में डाल दी।
उनका कहना था कि पहले आप पेट्रोलिंग कर लाइन का फाल्ट ढूंढिए उसके बाद ही ट्राई दिया जाएगा। इतना सुनते ही सुभाषनगर जेई आग बबूला हो गए फोन पर अभद्रता करने के बाद वह सीधे परसाखेड़ा उपकेंद्र पहुँच गए। वहां ड्यूटी पर मौजूद जेई हरपाल सिंह से अभद्रता करने लगे, मौके पर गाली गलौज भी हुई। वीडियो में सुभाषनगर जेई सरकार को भी अपशब्द कहते दिखाई पड़ रहे हैं।
हंगामा होने पर वहां मौजूद जेई सतेन्द्र कुमार व शंभूनाथ भी मौके पर पंहुच गए और सुभाषनगर जेई को समझा-बुझाकर शांत किया। मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुभाषनगर जेई लगातार ट्राई के लिए दबाव बना रहे थे। मैंने कहा कि दो बार ट्राई हो चुकी है पहले आप फॉल्ट ढूंढ लो उसके बाद ट्राई दूंगा। इस पर सुभाष नगर जेई मनजीत सिंह बिफर गए, और परसाखेड़ा बिजली घर आकर मेरे साथ अभद्रता की मौके पर मौजूद अन्य जेई सतेंद कुमार जेई संभू नाथ पाल ने उन्हें शांत कराया। – हरपाल सिंह,जेई, 220 केवी परसाखेड़ा
यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का खाना बनाने गए कारीगर के पैरों पर गिरा गर्म तेल, बुरी तरह झुलसा
