बरेली: कावड़ यात्रा को लेकर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
बरेली, अमृत विचार। कावड़ यात्रा को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कावड़ियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर उनका संचालन किया जाएगा। जिसको लेकर उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल ने आदेश दिया है। कांवड़ मेले में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए …
बरेली, अमृत विचार। कावड़ यात्रा को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कावड़ियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर उनका संचालन किया जाएगा। जिसको लेकर उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल ने आदेश दिया है।
कांवड़ मेले में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने का निर्णय रेलवे की तरफ से किया गया है। 14 जुलाई से 26 जुलाई तक अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04360/59 (हरिद्वार- चंदौसी), गाड़ी संख्या 04374/73 (देहरादून – सहारनपुर) गाड़ी संख्या 04376/75 (बरेली – अलीगढ़) गाड़ी संख्या 04378/77 (बरेली अलीगढ़) गाड़ी संख्या 04334/33 (नजीबाबाद गजरौला) गाड़ी संख्या 04394/93 (गजरौला – अलीगढ़) में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: संजय नगर में युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
