अलीगढ़ : बिना बारिश ही डराने लगा है नदियों का जलस्तर, अलर्ट मोड में आया प्रशासन
अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में अभी तक बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। लेकिन दूसरे प्रांत और जिलों में हो रही बारिश ने अतरौली तहसील में गंगा और खैर तहसील में यमुना नदी के किनारे वाले 28 गांवों के निवासियों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इन दोनों नदियों …
अलीगढ़, अमृत विचार। यूपी के कई जिलों में अभी तक बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। लेकिन दूसरे प्रांत और जिलों में हो रही बारिश ने अतरौली तहसील में गंगा और खैर तहसील में यमुना नदी के किनारे वाले 28 गांवों के निवासियों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इन दोनों नदियों में बढ़ते जल स्तर की वजह से प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के साथ-साथ कंट्रोल रूम स्थापित कर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
प्रशासन ने बाढ़ चौकियों के अलावा कंट्रोल रूम के जरिए 24 घंटे दोनों नदियों के जलस्तर की निगरानी की जा रही है। यहां तीन पालियों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए 10 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया है। जिला प्रशासन की तरफ से एयर लिफ्टिंग के लिए तहसील खैर में गेस्ट हाउस व अतरौली में खेल मैदान को हेलीपैड स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।
