लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट पर महिलाओं ने की जमकर मस्ती, कहा- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के गोमती नदी स्थित रिवर फ्रंट पर आज दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने जमकर मौज मस्ती की। इतना ही नहीं महिलाओं ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…सज धज के जरा बनठन के बाण चलाऊंगी नैन के… गाने खुद गाकर जमकर डांस किया। इस अवसर पर लायन्स कल्ब सुरभि की जोन चेयर …

लखनऊ। राजधानी के गोमती नदी स्थित रिवर फ्रंट पर आज दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने जमकर मौज मस्ती की। इतना ही नहीं महिलाओं ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…सज धज के जरा बनठन के बाण चलाऊंगी नैन के… गाने खुद गाकर जमकर डांस किया।

इस अवसर पर लायन्स कल्ब सुरभि की जोन चेयर पर्सन पूजा ग्रोवर ने कहा कि प्रसन्न रहने के लिए उम्र बाधक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने यहां मिलकर साथ में खूब मौज मस्ती की है। उन्होंने कहा कि जिंदगी जिंदा दिली का नाम है मुर्दा लोग क्या खाक जिया करते हैं।

सविता चौधरी ने बताया कि आज का हमारा टॉपिक यह रहा है कि मौज मस्ती मरने से पहले मरना नहीं है। उन्होंने कहा कि 50 की उम्र के बाद असल जीवन की शुरूआत होती है। उन्होंने बताया कि जिंदगी को जीना चाहिए, यही वह समय जब आप अपने लिये जी सकते हैं।

सुमिता उप्रेती ने कहा कि मौजूदा समय में भागदोड़ भरी जिंदगी में भारी तनाव होता है। ऐसे में हरपल हंसी-खुशी के साथ मनाये । साथ ही खुशियां ढूढ़ने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि यह आपके आसपास ही मौजूद है, बस उसका लुत्फ उठाते चलें।वंदना खंडेलवाल ने बताया कि हम सावन व तीज का आनन्द लेने आये हैं।

उन्होंने कहा कि वैसे खुशियां छोटी होती हैं,लेकिन सखियों संग बड़ी हो जाती हैं। हरियाली तीज के मौके पर प्री हरियाली तीज को इस हरियाली जगह पर सहेलियों के साथ कुल्हड़ की चाय पीकर खुब मजा आया। उन्होंने कहा कि आज के मौके पर हमसभी का एक ही संदेश है कि उम्र का कोई पड़ाव नहीं है,बस चलते जाइये और जिंदगी का आनन्द लीजिए।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : गंगा व गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर होगा पर्यटन का विकास

संबंधित समाचार