कानपुर: लाल इमली के मजदूरों ने मेट्रो कार्य रोककर किया बकाए भुगतान की मांग
कानपुर। लाल इमली के मजदूर बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित हैं। एक हफ्ते में सोमवार को हुआ उनका तीसरा धरना है। अबकी फिर इन मजदूरों ने चुन्नीगंज से शुरू होने वाला मेट्रो का भूमिगत कार्य लंबित पड़ा हुआ है। आंदोलनकारियों की मांग है कि 39 महीने का बकाया वेतन, बोनस, सवेतन अवकाश आदि …
कानपुर। लाल इमली के मजदूर बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित हैं। एक हफ्ते में सोमवार को हुआ उनका तीसरा धरना है। अबकी फिर इन मजदूरों ने चुन्नीगंज से शुरू होने वाला मेट्रो का भूमिगत कार्य लंबित पड़ा हुआ है। आंदोलनकारियों की मांग है कि 39 महीने का बकाया वेतन, बोनस, सवेतन अवकाश आदि का भुगतान जब तक नहीं होगा तब तक मेट्रो का काम नहीं होने देंगे। मेट्रो का भूमिगत कार्य लाल इमली सेटलमेंट आवासीय कालोनी से शुरू होना है।
लाल इमली मजदूरों का यह तीसरा धरना है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कानपुर आगमन पर धरना दिया था जिसे सांसद सत्यदेव पचौरी ने खत्म कराया था। मौर्य लाल इमली की बिल्डिंग में फसाड लाइटिंग का उद्घाटन करने आए थे। विरोध में लाल इमली कर्मचारी धरने पर बैठ गए थे। लाल इमली कर्मचारी यूनिय के नेता अजय सिंह व राजू ठाकुर ने बताया कि करीब तीन सौ कर्मचारियों का 106 करोड़ बकाया है। मेट्रो लाल इमली के जमीन का भुगतान 23 करोड़ कर रहा है।
उन्होंने मांग की है, कि मेट्रो से मिलने वाली रकम को कर्मचारियों को बकाया में भुगतान करनी चाहिए। उनका कहना है कि भुगतान के बाद ही काम चालू होने दिया जाएगा। धरना में तीन सौ मजदूरों के शामिल होने का दावा किया गया। अपर जिला अधिकारी सिटी अतुल कुमार ने लाल इमली के मजदूरों से बातचीत की और मैकरार्बटगंज सेटेल्मेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सोमवार की शाम को मंडलायुक्त से मीटिंग कर उन्हें रिपोर्ट देंगे और उनकी समस्याओं को हल कराने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें:-कन्नौज: छावनी बना तहसील परिसर, वकीलों ने किया एसडीएम के खिलाफ प्रदर्शन
