लखनऊ: सुबह से लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई राजधानीवासियों की मुश्किलें, घरों में कैद हुये लोग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है। रविवार सुबह जब लोगों की आंख खुली तो बारिश शूरू हो चुकी थी, जो लगातार दिन में भी जारी रही। हालांकि राहत की बात यह रही की बारिश की रफ्तार कम थी, जिसके चलते घरों में पानी नहीं घुसा, लेकिन …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है। रविवार सुबह जब लोगों की आंख खुली तो बारिश शूरू हो चुकी थी, जो लगातार दिन में भी जारी रही। हालांकि राहत की बात यह रही की बारिश की रफ्तार कम थी, जिसके चलते घरों में पानी नहीं घुसा, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया था, इसके चलते लोग घरों में कैद हो गए। इस दौरान घरों में पानी न घूसे इसको लेकर लोग आशंकित दिखे।

बारिश से मौसम बदलाव देखा गया है,गर्मी से लोगों को राहत मिली है,मौसम खुशनुमा हो गया। दरअसल,आज सुबह से हो रही बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग इस बात से डरे हुये हैं कि जिस तरह पिछली बार हुई बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया था,साथ ही घरों में पानी घूस जाने के कारण लोगों को रहने तक की जगह नहीं बची थी,घरों में मौजूद सामान बेड सोफा तक डूब गये थे,कहीं इस बार भी दिक्कत न झेलनी पड़े।
इसके अलावा लगातार हो रही बारिश के बीच मौसमी बीमारियों व संक्रामक बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बारिश और जलभराव के कारण राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बीते दो दिनों में करीब दो दर्जन मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं,इसके अलावा बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: वन विभाग ने कब्जेदारों को थमाया नोटिस, चलेगा बुल्डोजर
