लखनऊ : ‘सेव द सेवियर’ थीम पर आयोजित साइकिल रैली में चिकित्सकों ने लिया हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के गोल्फ क्लब से आज एक साइकिल रैली निकाली गयी। यह साइकिल रैली चिकित्सकों ने निकाली थी। सेव द सेवियर” थीम पर गोल्फ क्लब चौराहे से होते हुये यह साइकिल रेली लोहिया पार्क चौराहे पर आकर रुकी। इस रैली का आयोजन इंडिअन सोसाईटी आफ क्रिटिकल केयर मेडीसिन लखनऊ, इंडिअन मेडिकल …

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के गोल्फ क्लब से आज एक साइकिल रैली निकाली गयी। यह साइकिल रैली चिकित्सकों ने निकाली थी। सेव द सेवियर” थीम पर गोल्फ क्लब चौराहे से होते हुये यह साइकिल रेली लोहिया पार्क चौराहे पर आकर रुकी।

इस रैली का आयोजन इंडिअन सोसाईटी आफ क्रिटिकल केयर मेडीसिन लखनऊ, इंडिअन मेडिकल ऐसोसिएसन लखनऊ और इंडिअन सोसाईटी आफ ऐनेसथिसिआ लखनऊ के तत्वाधान मे किया गया था। जिसमें राजधानी के 50 से अधिक डाक्टरों, इन्टेन्सिव केयर विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट एवम फिज़िशनों ने हिस्सा लिया ।

“सेव द सेवियर” थीम पर आयोजित इस साइकिल रैली का उद्देश्य चिकित्सकों के सुरक्षा के प्रति स्वयं चिकित्सकों तथा लोगों को जागरुक करना था। इस रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि जो आपके जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा करता है,उसके रक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी आम लोगों की भी है।

इस अवसर पर इंडियन सोसाईटी आफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन लखनऊ के प्रेसिडेंट डा. एस एस नाथ, सेक्रेटरी डॉ. तन्मय घटक, आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. संजय सक्सेना, आईएसए के प्रेसिडेंट डॉ. संदीप साहू तथा सेक्रेटरी डॉ.तन्मय तिवारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को सीएम योगी ने किया नमन

संबंधित समाचार