यूपीपीएससी रिजल्ट्स : शुभेंदु बने एसडीएम और राहुल यादव आबकारी अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे शहर के इंदिरा नगर निवासी शेखर सिंह के पुत्र शुभेन्दु सिंह ने 29वीं रैंक हासिल की और उनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। शुभेंदु का यूपीपीएससी में चयन होने के बाद जहां घरवालों में खुशी …

अमृत विचार, रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे शहर के इंदिरा नगर निवासी शेखर सिंह के पुत्र शुभेन्दु सिंह ने 29वीं रैंक हासिल की और उनका चयन एसडीएम के पद पर हुआ है।

शुभेंदु का यूपीपीएससी में चयन होने के बाद जहां घरवालों में खुशी है वही मोहल्ले के लोगों ने भी घर पहुंच कर बधाई दी है। वही सलोन क्षेत्र के पूरे चुरई मजरे मोहनगंज निवासी मूलचंद्र के बेटे राहुल यादव ने यूपी पीसीएस परीक्षा को पास कर इतिहास रच दिया। उनका चयन आबकारी निरीक्षक के पद पर हुआ है।

राहुल ने प्रारंभिक शिक्षा कान्ह शिक्षा निकेतन करहिया बाजार से हासिल की थी, तो वही उच्च शिक्षा के लिए वह सलोन के सर्वोदय पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। बाद में वह दिल्ली चले गए। उनका चयन यूपीपीसीएस में होने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है और लोगों ने उनके घर पहुंच कर बधाइयां दी हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय के 32 छात्र यूपीपीएससी में चयनित, विवि के कुलपति ने छात्रों को दी बधाइयां

संबंधित समाचार