Earthquake In Kanpur: भूकंप के झटकों से दहशत में आये लोग, जागते हुए बिताई रात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। जिले में आधी रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस पर डर के कारण लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल बताया गया है। हालांकि रात में ज्यादातर इलाकों में लोगों के गहरी नींद में होने की वजह से सन्नाटा रहा है। …

कानपुर, अमृत विचार। जिले में आधी रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस पर डर के कारण लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल बताया गया है। हालांकि रात में ज्यादातर इलाकों में लोगों के गहरी नींद में होने की वजह से सन्नाटा रहा है। लेकिन सुबह जानकारी होने पर लोग डरे हुए है। ज्यादातर लोगों ने किसी अनहोनी कि आशंका के चलते पूरी रात जागते हुए बिता दी। आधी रात दो बार भूकंप के झटके को लेकर सुबह से चर्चाएं चल रही है।

मंगलवार की रात कानपुर समेत आसपास लखनऊ से सटे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। ये झटके कानपुर में रात करीब 1:50 बजे के आसपास महसूस हुए है। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल बताया गया है और तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 बताई जा रही है। दो झटके लगे, जिसमें दूसरा करीब रात 1:50 बजे के आसपास बताया गया है, जबकि पहला झटका रात 8:52 बजे महसूस होने की बात कही गई है।

मंगलवार की रात शहर में ज्यादातर इलाकों में लोग गहरी नींद में थे, इस वजह से कम ही लोगों को अहसास हुआ। रात में जो लोग जाग रहे थे, उन्हें झटके महसूस हुए है। वहीं कुछ इलाकों में लोग बाहर आ गए और पड़ोसियों को उन्होंने जगाकर भूकंप के बारे में भी बताया है। सड़कों पर लोगों का मजमा लगा रहा था।

ये भी पढ़ें-कानपुर: सपा विधायक के घर पुलिस की छापेमारी, इरफान सोलंकी ने सीएम योगी से मांगी मदद

संबंधित समाचार