लखनऊ: ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अंबार, कूड़े के ढेर और गंदगी से बजबजाती नालियां बढ़ा रही संक्रमण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बीकेटी /लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने डेंगू एवं टाइफाइड,मलेरिया के रोकथाम के लिए नोडल अधिकारियों को फील्ड में जाने तथा साफ-सफाई फागिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव हेतु विशेष अभियान संचालित किए जाने के आदेश दिए हैं। लेकिन नगर पंचायत महोना में दूषित पानी की सप्लाई, बजबजाती नालियां, कूड़ा-करकट के ढेर से गंभीर बीमारियां अपने पैर पसार चुकी है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते सही ढंग से न ही एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है और न ही सही तरीके से फॉगिंग। केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिसका आलम यह है कि लगातार मच्छर जनित बीमारियों से ग्रसित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

पूर्व पार्षद मो.अकील खान ने स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय नगर पंचायत महोना पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एवं डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पीएचसी महोना व सीएचसी इटौंजा की हालत बद से बदतर हैजिसके चलते मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। 

उन्होंने कहा कि महोना निवासी हाशिम बेग,बबली, मोबीन, फुजैल, एजाज अहमद, शहनुमा समेत दर्जनों लोग मच्छर जनित बीमारियों से ग्रस्त है। जिनका इलाज प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा हैं। खान ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से स्थानीय अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर दशा सुधारने की मांग की है।

संबंधित समाचार