कन्नौज: बदमाशों के हौसले बुलंद, उरई में तैनात एसओ को पीटकर लूटी कार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फगुआ भट्टा के पास कार छोड़कर भागे लुटेरे

कन्नौज, अमृत विचार। उरई में तैनात एसओ के साथ मारपीट कर बदमाशो ने उसकी कार लूट ली। घायल एसओ का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। सोमवार की देर रात उरई से बदायूं  जा रहे एसओ, अवधेश कुमार जो उरई में तैनात हैं को जलालपुर क्षेत्र में बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद मारपीटकर कार लूटकर फरार हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल का निजी डॉक्टर से इलाज कराया। 

उधर बदमाश तिर्वा क्षेत्र के फगुआ भट्टा के समीप कार छोड़कर फरार हो गए। घटना के संबन्ध में जानकारी के लिए एएसपी डॉ अरविंद कुमार को फोन करने पर अनभिज्ञता जताई और पता कर बताने को कहा। वहीं पता चला है कि पुलिस जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार