मेरठ : 25 हजार के इनामी अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
मेरठ, अमृत विचार। 25 हजार के अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल तस्कर को मेरठ आने के दौरान कंकरखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी मेरठ में नया गैंग सक्रिय करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। हिरासत में लिया था।
ये भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार पर है जनता का विश्वास, निकाय चुनाव में भी भरोसा बनाए रखना : मेरठ में बोले CM योगी
चोरी व लूट के मोबाइल खरीदता था मुजम्मिल
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मुजम्मिल पुत्र महफूज निवासी डी-229 गली नंबर- सात जनता कॉलोनी वेलकम मेट्रो स्टेशन दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मोबाइल तस्कर है। वह मेरठ से चोरी और लूट के मोबाइल खरीदता था। उसने मेरठ में अपना गिरोह सक्रिय कर रखा था। परंतु, हाल ही में पुलिस ने उसके गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया था। मंगलवार देर रात मुज़म्मिल चोरी व लूट के मोबाइल खरीदने के लिए रोडवेज से मेरठ आ रहा था। शोभापुर के पास बस से उतरते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
नया गिरोह सक्रिय करने की फिराक में था मुजम्मिल
25 हजारी अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल तस्कर मुजम्मिल गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद अब मेरठ में अपना नया गिरोह बनाने की फिराक में था। परंतु, इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि उस पर 15 से अधिक मुकदमें दिल्ली और मेरठ में दर्ज है। यहां, से खरीदे गए मोबाइल को वह सिंगापुर, थाइलैंड, नेपाल आदि जगहों पर बेचता था। मेरठ से मुजम्मिल मोबाइल को 500 से 15 हज़ार तक में खरीदता था। मेरठ के देहली गेट निवासी हासिम से वह मोबाइल खरीदता था, जिसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: पत्नी से परेशान होकर सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर
