बहराइच: पर्यटकों को लुभा रहा गेरुआ नदी के तट पर स्थित कतर्निया वाइल्ड हैवेन रिसॉर्ट
उवैस रहमान, अमृत विचार, बिछिया (बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्य जीव बिहार की सैर के लिए आने वाले पर्यटकों को भारत-नेपाल सीमा से सटे आम्बा गांव में स्थित जंगल व गेरुआ नदी के तट पर स्थित कतर्निया वाइल्ड हैवेन होम स्टे खूब पसंद आ रहा है। इसकी खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
कतर्नियाघाट रेंज मुख्यालय से होम स्टे की दूरी 8 किलोमीटर है जबकि बिछिया बैरियर से इस होम स्टे की दूरी 3 किलोमीटर के आसपास है। होम स्टे के सामने से बहती नेपाल की गेरुआ नदी जहाँ वातावरण को मनोरम बनाती है वहीं यहां ठहरने वाले पर्यटक नेपाल की पहाड़ियों को भी प्रातः कालीन बेला में आसानी से निहार सकते हैं।
इस होम स्टे में भ्रमण पर आने वाले विद्यालयों के बच्चों के साथ जंगल, नदी और वन्य जीवों पर शोध करने के लिए आने वाली टीमों के लिए विशेष सुविधाएं हैं। होम स्टे की देखरेख कर रहे सेवानिवृत रेंजर इरफ़ान खान ने बताया कि कतर्निया वाइल्ड हैवेन रिसॉर्ट होम स्टे पूरी तरह से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।
यह है कमरों का किराया
प्रबंधक इरफान खान ने बताया कि होम स्टे में कमरों का किराया 3999 रुपए है । वहीं नज़दीकी पर्यटकों को 499 रुपए की छूट भी दी जा रही है। इसके साथ कैंटीन का चार्ज पर्यटको के प्रयोग के अनुरूप है। इसके अतिरिक्त पर्यटकों को कई अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: रहस्यमय तरीके से गायब हुआ जनजातीय युवक, परिवार में कोहराम
