हरदोई: यूपी-112 की कार में धक्का लगने का सपा नेता ने शेयर किया फोटो, योगी सरकार पर कसा तंज
हरदोई, अमृत विचार। यूपी-112 की पीआरवी गाड़ी हिचकोले लेते हुए बंद हो गई। उसके बीच सड़क पर खड़े हो जाने से वहां जाम लग गया। इस बीच वहां खड़े कुछ बारातियों ने धक्का लगा कर उसे किनारे किया। सपा नेता ने पुलिस की गाड़ी में धक्का लगाने का फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर करते हुए डबल इंजन की सरकार कही जाने वाली प्रदेश सरकार पर तंज़ कसा है।
दरअसल हुआ यूं कि सोमवार की शाम को यूपी-112 पीआरवी की गाड़ी शहर में सर्कुलर रोड से गुज़र रही थी।इसी बीच हिचकोले खाने के बाद वह बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इस तरह उसके बीच में खड़े हो जाने से वहां जाम लगने लगा। इसी दौरान वहां कुछ बाराती बारात में शामिल होने के लिए खड़े हुए थे। जाम लगने पर उन्हीं बारातियों ने पुलिस की गाड़ी को धक्का लगाते हुए उसे किनारे किया।
इस पर सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने पुलिस की गाड़ी में धक्का लगाने का फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर करते हुए लिखा है कि डबल इंजन की सरकार का ऐसा हाल, इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा है कि तत्कालीन सपा सरकार ने ज़रूरतमंद लोगों के लिए जो योजनाओं शुरू की थी,इस सरकार में उन सभी योजनाओं का ऐसा ही हाल हो कर रह गया है। सपा नेता ने यूपी-112 के इस हाल पर और भी तंज़ कसा है।
ये भी पढ़ें-हरदोई: रेप के जुर्म में दोषी को 10 साल की कैद, लगा जुर्माना
