लखनऊ: वनवासी छात्रों के लिए बनेगा 40 कमरे का Hostel, साढे़ चार करोड़ रूपये आएगी लागत
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड 40 कमरों का हॉस्टल तैयार कर इसे वनवासी कल्याण आश्रम को देगा। इसका निर्माण अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित बिन्दौआ आश्रम में किया जाएगा। वनवासी छात्रों के लिए बनाये जाने वाले इस हॉस्टल को साढे़ चार करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा। तीन मंजिला भवन में करीब 40 कमरे बनेंगे। इसके अलावा स्नानागार, रसोई व एक बड़े सभागार का भी निर्माण होगा।
छात्रावास के नवीन भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। शिलान्यास के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने तीरंदाजी सेन्टर खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी का सेन्टर खुल जाने से यहां के छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। प्रमुख सचिव समाज कल्याण जितेन्द्र कुमार ने कहा हम विभाग द्वारा यहां पर एक कोचिंग सेन्टर खोलेंगे। इससे छात्रों को तैयारी का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें - CM आवास पर BJP की बैठक समाप्त, यूपी चीफ बोले- सभी वर्गों को देंगे चुनाव में तरजीह
