अमरोहा : 50,000 का घायल इनामी पुलिस को चकमा देकर फरार, अस्पताल में था भर्ती
सोते रह गए पुलिसकर्मी, मुठभेड़ के दौरान लगी थी पैर में गोली
अमरोहा, अमृत विचार। मुठभेड़ में घायल अपहरण का आरोपी व 50,000 रुपये का इनामी पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया। मुठभेड़ में टांग में गोली लगने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसपी ने रहरा इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव बांसका कलां निवासी अबरार की सात वर्षीय बेटी सोफिया का दो दिसंबर की दोपहर घर के बाहर अपहरण हो गया था। परिजनों ने धीरज नाम के भिखारी पर अपहरण का शक जताया था। गांव के ही व्यक्ति ने उसे लेकर जाते देखा था। पुलिस ने मामले में आरोपी धीरज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार की देर रात बुरावली-उझारी मार्ग पर रहरा पुलिस और एसओजी टीम से हुई मुठभेड़ में धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान खान पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। बच्ची को भी पुलिस ने बरामद कर लिया और घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । उसकी सुरक्षा में रहरा थाने के दरोगा अनूप सिंह, सिपाही कपिल कुमार और सुनील कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी।
बताते हैं कि रात तीन बजे तीनों पुलिसकर्मियों को नीद आ गई। तभी धीरज हथकड़ी सहित अस्पताल से फरार हो गया। लापरवाही बरतने पर एसपी आदित्य लांग्हे ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा, दरोगा अनूप सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार और कपिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : निर्माणाधीन गोशाला का डीएम ने किया निरीक्षण
