बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से शख्स की मौत, रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली अमृत विचार। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रोड क्रॉस कर रहे शख्स को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

थाना अलीगंज के गांव परदोली के रहने वाले ओमपाल (45) के रिश्तेदार ने बताया कि देर शाम ओमपाल रोड क्रॉस कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उसे शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार रोडवेज ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

संबंधित समाचार