अयोध्या: तेज रफ्तार कार ने एचटी पोल तोड़ स्कूटी में मारी टक्कर, ITI की बाउंड्रीवाल में भिड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,अयोध्या। फैज़ाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार नगर कोतवाली के बेनीगंज क्षेत्र में एचटी लाइन खंभे से टकराई और अनियंत्रित होने के बाद एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक उछलकर दूर जा गिरे तथा कार आईटीआई की चाहरदीवारी में जा टकराई। जिसके चलते आईटीआई की चाहरदीवारी और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। हादसा गुरुवार रात दो बजे के लगभग हुआ । 

टक्कर की आवाज पर आसपास के लोगों की नींद टूटी और बाहर निकल देखा तो हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी और प्राईवेट वाहन की मदद से कार सवार समेत तीन को जिला अस्पताल भेजवाया। कार सुल्तानपुर और स्कूटी जिले में पंजीकृत है । 

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सडक हादसे में घायल 25 वर्षीय दिनेश शर्मा पुत्र शिवदर्शन निवासी अरवत थाना महराजगंज और 19 वर्षीय वैभव मौर्या पुत्र स्व. राम सिंगार निवासी जलालपुर माफी कोतवाली बीकापुर को भोर में पौने तीन बजे जिला अस्पताल लाया गया था। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है,जबकि दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। विधिक कार्रवाई के लिये मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।

ये भी पढ़ें -Kanpur Fire : फजलगंज में साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जलकर तीन मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल 

संबंधित समाचार