बहराइच: सीनियर वर्ग में एमएसआईसी और जूनियर वर्ग में जीआईसी अव्वल, विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सोमवार को शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर और सीनियर वर्ग में 13 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में महाराज सिंह इंटर कॉलेज और जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के विज्ञानी छात्रों की टीम अव्वल रही। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान जिला परियोजना कार्यालय की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार सुबह महाराज सिंह इण्टर कालेज में जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में राजकीय इण्टर कालेज बहराइच, महाराज सिंह इण्टर कालेज और तारा महिला इण्टर कालेज की टीमों ने प्रतिभाग किया।

Image Amrit Vichar(12)

जबकि सीनियर वर्ग में 08 टीमें शामिल हुई। जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक व जिला परियोजना अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक उदयराज ने वित्त एवं लेखाधिकारी शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा सह संयोजक प्रधानाचार्य शिवेन्द्र सिंह के साथ प्रदर्शनी का मुआयना कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विज्ञानी छात्रों से सवाल भी पूछे जिसका समुचित जवाब विद्यार्थियों ने दिया। 

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्तमान 
विषयो और परिकल्पनाओं के आधार पर तकनीक कौशल एवं रचनात्मक विभिन्न क्रियाशील माडल्स का बेहतर प्रदर्शन विद्यार्थियों ने किया। इस मौके पर डीएम और डीआईओएस द्वारा नामित निर्णायक समिति के बालेन्द्र प्रताप सिंह प्रवक्ता जीआईसी, मन्जू रावत प्रवक्ता जीजीआईसी, आरपीसिंह प्रधानाचार्य जीआईसी, नम्रता सिंह,  रामपाल वर्मा और संगीता प्रवक्ता डायट ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल का परीक्षण और मूल्यांकन किया।

Image Amrit Vichar(14)

डीआईओएस ने बताया कि सीनियर वर्ग में महाराज सिंह इण्टर कालेज, बहराइच प्रथम, राजकीय इण्टर कालेज बहराइच द्वितीय एवं तारा महिला इण्टर कालेज के विज्ञानी छात्रों की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर वर्ग में राजकीय इण्टर कालेज बहराइच प्रथम स्थान एवं महाराज सिंह इण्टर कालेज द्वितीय तथा राजकीय हाईस्कूल किशुनपुर माफी के छात्रों की टीम तृतीय स्थान पर रही।

प्रदर्शनी के समापन अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रर्दशनी के आयोजक शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 04 हजार, द्वितीय पुरस्कार 3000 और तृतीय पुरस्कार ₹2000 प्रदान किया जबकि सांत्वना पुरस्कार के तहत जूनियर वर्ग में सात टीमो को पांच-पांच सौ रुपए नगद प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें;-देश भर में 21 नए हवाई अड्डों की स्थापना के लिए 'सैद्धांतिक स्वीकृति'

संबंधित समाचार