कासगंज : देर रात डीएम का औचक निरीक्षण, रेन बसेरों और अलाव व्यवस्था का लिया जायजा
कासगंज, अमृत विचार। गुरुवार देर रात जिलाधिकारी शहर में निकलीं। डीएम ने रैनबसेरा, अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया। ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाए। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर अधीनस्थों के साथ रात लगभग 11 बजे अपने आवास से निकलीं। उन्होंने शहर पहुंचकर सेल्टर होम, पालिका के रेनबसेरों का निरीक्षण किया। डीएम ने पालिका और तहसील प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जलवाए जा रहे अलाव व्यवस्था देखी।
अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अलाव पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी बुरादा डलबाएं। जिससे अलाव सुबह तक जल सकें। रेलवे रोड, मालगोदाम रोड सर्कुलर रोड एवम शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर डीएम ने खुले ठंड में ठिठुरते बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किए।एसडीएम पंकज कुमार, तहसीलदार अजय कुमार, धर्मेंद्र मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : कासगंज: फर्जी एनकाउंटर के मामले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास
