मुरादाबाद: कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध न होने से निराश लौट रहे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जिले में सिर्फ कोवैक्सीन उपलब्ध, अधिकतर को लगा है कोविशील्ड का टीका

कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध न होने से निराश सरोज।

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रभावी उपाय में वैक्सीन की कमी बाधा बन रही है। वैक्सीन उपलब्ध न होने से सिर्फ तीन केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं जिले में केवल कोवैक्सीन का टीका ही लग रहा है कोविशील्ड वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके लोग अब दूसरी और बूस्टर डोज का टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों से निराश होकर लौट रहे हैं।

मंगलवार को जिला अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी एंड बर्न यूनिट में बने केंद्र पर कोविडशील्ड का टीकाकरण कराने वालों को मायूस होकर लौटना पड़ा। जिला अस्पताल में दूसरी डोज का टीका लगवाने आई छजलैट की रहने वाली सरोज को वैक्सीन न होने से वापस जाना पड़ा। टीकाकरण केंद्र पर 1:30 बजे तक 42 लोगों का टीकाकरण किया गया। यहां केवल कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि कोविशील्ड की वैक्सीन नहीं मिल रही है, इसकी मांग लखनऊ महानिदेशालय से की गई है। उम्मीद है कि जनवरी में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद टीकाकरण में तेजी आएगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : तीन जनवरी को यात्रा में शामिल होने गाजियाबाद जाएंगे कांग्रेसी

संबंधित समाचार