मेरठ: बिना कागज ओवरलोड चल रहे थे ट्रक, एसडीएम ने की कार्रवाई
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ-पौढ़ी हाइवे एनएच 119 बना रही कंपनी के खेड़ी मनिहार स्थित प्लांट पर शनिवार को एसडीएम मवाना ने छापेमारी की। छापेमारी में टीम को ट्रक ओवरलोड के साथ बिना कागजों के चलते मिले। एसडीएम ने एआरटीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- मेरठ: प्रतिबंधित ईंधन का कर रहे थे उपयोग, प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई
एनएच 119 के चौड़ीकरण का चल रहा कार्य
मेरठ-पौड़ी मार्ग पर एनएच 119 हाइवे का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। हाइवे निर्माण के लिए एक कंपनी ने ठेका ले रखा है। निर्माण कार्य को लेकर कंपनी ने मवाना तहसील के खेड़ी मनिहार गांव के पास प्लांट बना रखा है। यहां, ट्रकों से रोड़ी पहुंचाई जाती है। साथ ही भराव के लिए मिट्टी लाने का कार्य भी ट्रक से ही किया जा रहा है।
ओवरलोडिंग की शिकायत पर कार्रवाई
हाइवे निर्माण में लगे ट्रकों में ओवरलोड सामान लाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। ओवर लोडिंग के चलते आए दिन ये वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे थे। शनिवार को एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने प्लांट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 7 ट्रक ओवरलोड व बिना कागजों के चलते मिले। जिस, पर एसडीएम ने एआरटीओ को मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एआरटीओ ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। वहीं, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने एडीएम प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
ये भी पढ़ें- मेरठ : बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडे, जमकर पथराव, Video Viral
