Fatehpur Accident : तेज रफ्तार वैन टक्कर मारते घर में घुसी, पांच घायल, घना कोहरा बना हादसे का कारण

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Fatehpur Accident फतेहपुर में वैन की टक्कर से पांच घायल।

Fatehpur Accident फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के करचलपुर गांव में तेज रफ्तार वैन टक्कर मारते हुये घर में घुस गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गये है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

फतेहपुर, अमृत विचार। Fatehpur Accident औंग थाना क्षेत्र के करचलपुर गांव में तेज रफ्तार वैन घर के बाहर आग ताप रहे पांच लोगों को टक्कर मारते हुए घर में घुस गई। हादसे में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह के वक्त हुआ जब घने कोहरे की वजह से रास्ता साफ नहीं दिख पा रहा था। नेशनल हाईवे 2 के करचलपुर गांव के पास कुछ लोग अपने घर पर आग ताप रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार वैन अचानक से टक्कर मारते हुए एक मकान के अंदर घुस गई। हादसे में एक मासूम बच्ची समेत पांच लोगों को चोटें आई है। जिसमें दो की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए राहत बचाव कार्य तेज कर दिया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। साल के पहले दिन हुए इस हादसे के पीछे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है।

संबंधित समाचार