बरेली: जानवर बांधने को लेकर विवाद में चले लाठी-डंडे, एक गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। रास्ते में जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई की जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बरेली के थाना भुता के गांव कोनी के रहने वाला 28 वर्षीय ताहिर ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले पप्पू व तसव्वुर से पुरानी रंजिश चल रही है।आए दिन वह जान जानबूझकर रास्ते में जानवरों को बाध देते है। बीती देर रात उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको सीएचसी भेजा। हालत ज्यादा सीरियस होने पर ताहिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीएम आवास मिल जाता तो यूं सर्दी में न ठिठुर रहे होते

संबंधित समाचार