पीलीभीत: आबादी के बीच पहुंचा तेंदुआ, बछिया को बनाया निवाला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तहसील सदर के गांव टंडोला में बाघ का वीडियो वायरल

अमृत विचार, पीलीभीत। सर्दी के मौसम में जंगल से बाहर आए बाघ और तेंदुआ आमजन के लिए मुसीबत बनने लगे हैं। बरखेड़ा में बाघ के हमले के बाद अब शहर से कुछ किलोमीटर दूरी स्थित टंडोला में जंगल से बाहर आए तेंदुआ ने गोवंशीय पशु पर हमला बोल दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नामचीन रेस्टोरेंट की पनीर की सब्जी में निकली सूड़ी, हंगामा

इतना ही नहीं तेंदुआ का अस्पताल की छत पर चढ़ने उतरने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तेंदुआ की दस्तक के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में डेरा जमाए हुए है। लेकिन अभी तक तेंदुआ को जंगल में खदड़ने की योजना सफल नहीं हो सकी है।

वनकटी रोड पर स्थित ग्राम टंडोला महोफ रेंज के जंगल से सटा हुआ है। तार फेंसिंग न होने के कारण वन्यजीव आसानी से जंगल के बाहर आ जाते हैं। सर्दी के मौसम में जंगल की रेतीली जगह पर चलने में दिक्कत होने पर वह आबादी की ओर से भागते हैं। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतान पड़ता है। गुरुवार रात टंडोला गांव में जंगल से बाहर आए तेंदुआ की गांव में चहलकदमी देखने को मिली।

वहां स्थित पीएचसी की छत पर चढ़े हुए तेंदुआ का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं गांव में घर के बाहर बंधी बछिया पर तेंदुआ ने हमला बोल दिया। उससे मौत के घाट उतरने के बाद वह उसे खेत में उठाकर ले गया। तेंदुआ की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई।

जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुआ के पग चिन्ह को ट्रेस करने के बाद  वह उसकी लोकेशन को ट्रेस करने में जुटे हुए हैं। हालांकि तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका है। इधर, ग्रामीण तेंदुआ की वजह से दहशत में है। किसानों ने अपने खेत पर रखवाली करने से भी डर रहे हैं। हालांकि देर रात तक तेंदुआ का पता नहीं चल सका। किसानों का कहना है कि गन्ना सीजन चल रहा है। तेंदुआ की दहशत की वजह से कोई भी खेत पर नहीं जा रहा है। इस समस्या का समाधान न होने से खेतीबाड़ी चौपट हो गई है।

मगरमच्छ के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा--- नवीन खंडेलवाल, डीसी, पीटीआर।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में हुई जांच तो शाहजहांपुर में भी खुला कोरोना का खाता

संबंधित समाचार