लविवि में हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया अब ऑनलाइन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एचएमएस एप के छात्रावास प्रबंधन प्रणाली में आएगी पारदर्शिता

अमृत विचार, लखनऊ लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावासों में अव्यवस्था को लेकर छात्रों की नाराजगी और प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया है कि समस्त छात्रावास सभी सुविधाओं से लैस हैं और छात्रावास आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन किया गया है। मालूम हो कि बीते दिनों तिलक गर्ल्स छात्रावास समेत अन्य हॉस्टलों में अव्यवस्थाओं से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा था।

इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन एवं चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में छात्रावास प्रबंधन प्रणाली (एचएमएस) एप को लागू किया है। इस एप को लागू करने का मुख्य उद्देश्य छात्रावास आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना एवं सहजता और समयबद्ध रूप से पूर्ण करना है।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हॉस्टल

दावा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में 5 महिला और 8 पुरुष छात्रावास हैं। इसके अलावा द्वितीय परिसर में दो महिला और दो पुरुष छात्रावास हैं। अधिकांश छात्रावास सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा गार्ड और वाई-फाई सुविधा से युक्त हैं।

इसके अलावा वाशिंग मशीन, गीजर, वाटर प्यूरीफायर, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर आदि से इलेक्ट्रानिक उपकरण भी हैं। डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि सभी गर्ल्स हॉस्टल में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गईं है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए मुख्य परिसर में अलग छात्रावास है।

अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 23 से

लखनऊ विश्वविद्यालय एक सप्ताह के अंतर छात्रावास प्रतियोगिता -2023 का आयोजन कर रहा है। सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर इसका शुभारंभ 23 जनवरी को सुभाष छात्रावास में होगा। छात्रावास स्तर पर टीम बनाएंगे। उत्सव में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम होंगे सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा अंतिम दिन की जाएगी और समापन समारोह मालवीय हॉल में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : 24 घंटे के अंदर जमानत पर रिहा हुआ सपा के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल

संबंधित समाचार