बरेली: डेढ़ सौ करोड़ के बजट से शहर में अडानी ग्रुप लगाएगा स्मार्ट मीटर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

करीब डेढ़ लाख कनेक्शन पर लगेंगे स्मार्ट मीटर, शासन ने मंजूर किया बजट, अगले महीने शुरू होगा काम

आसिफ अंसारी/ बरेली, अमृत विचार। शहर में बिजली के कनेक्शनों पर 56 हजार स्मार्ट मीटर पहले ही लग चुके हैं, अब बाकी मीटर अडानी ग्रुप लगाएगा। इसके लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है। शहर में डेढ़ लाख मीटर लगेंगे और एक पर 10 हजार का खर्च आएगा। इस तरह यह प्रोजेक्ट करीब डेढ़ सौ करोड़ का होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने से मीटर लगाने का काम शुरु कर दिया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन का दावा है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उसे बिजली चोरी और बकाया वसूली के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

बिजली चोरी रोकने के लिए शासन के निर्देश पर कई साल पहले प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया था लेकिन मीटरों में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद इस पर रोक लगा दी गई। इससे पहले 22 मार्च 2020 तक जिले में करीब 56 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके थे। अब शासन की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने पर लगाई गई रोक हटा ली गई है। इसके बाद शहर के सभी कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया था। अधिकारियों के मुताबिक शासन ने स्मार्ट मीटर लगाने का बजट मंजूर कर दिया है।

पावर कॉरपोरेशन ने इसके बाद फरवरी से अब हर घर में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही स्मार्ट मीटर की खेप मिलने की उम्मीद है जिसके बाद यह काम शुरू हो जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिलों की अदायगी सहज होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। अधिकारियों के मुताबिक शासन ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को दी है।

शहर में हैं दो लाख से ज्यादा कनेक्शन
शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग के दो लाख पांच हजार बिजली उपभोक्ता है जिसमे से 56 हजार घरों में स्मार्ट मीटर पहले ही लग चुके है। अब बचे हुए घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। एक मीटर लगाने में करीब 10 हजार रुपये का खर्चा आएगा।

अगले महीने से शहर में स्मार्ट मीटर लगना शुरु हो जाएंगे। इसको लेकर शासन की तरफ से अडानी ग्रुप को जिम्मेदारी दी गई है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी से भी निजात मिलेगी-विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता शहर।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन बाइकों पर 14  हुड़दंगी युवकों‌ को पुलिस ने थाने बुलाकर छोड़ा

संबंधित समाचार