मुरादाबाद : प्यार में कुर्बान हो गई नन्हीं जान, मां को नहीं मिला इंसाफ
बिन ब्याही मां बनी महिला ने लगाई एसएसपी से गुहार, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने की मांग
मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर की रहने वाली एक युवती पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम हो गया और उसे बिन ब्याही मां बनना पड़ा। फिर दो वर्षों तक लगातार शारीरिक शोषण करने वाले पड़ोसी को फिर भी उस पर दया नहीं आई। लगातार गुहार के बाद भी आरोपी शादी को राजी नहीं है। शुक्रवार को एसएसपी को तहरीर देकर पीड़िता ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कटघर पुलिस को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
कटघर थाना क्षेत्र में बलदेवपुरी की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक दो वर्ष पहले पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसे प्यार हो गया। शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती की मर्जी बगैर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती जब भी शादी का दबाव बनाती, पड़ोसी युवक टालमटोल कर जाता था। इस दरम्यान पीड़िता गर्भवती हो गई। गर्भवती होने की दलील देकर युवती अपने प्रेमी पर लगातार दबाव बनाती रही। फिर भी आरोपी ने प्रेमिका की एक न सुनी। महज सात माह में ही युवती को प्रसव हो गया। वह एक बेटी की मां बन गई।
महज तीन माह बाद महिला पर तब वज्रपात हो गया, जब उसकी नन्हीं बेटी असमय दुनिया से चल बसी। महज तीन माह की बेटी की अकाल मौत से युवती को झकझोर कर रख दिया। वह एक बार फिर प्रेमी की चौखट पर पहुंची। पत्नी का दर्जा मांगते हुए पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया। शादी से इन्कार करते हुए आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। तब युवती ने एसएसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नशे की तस्करी में लिप्त युवक को दौड़ाकर दबोचा, 22 नशीले इंजेक्शन बरामद
