मकर संक्रांति पर गुड़ तिल-लड्डू बाजार गुलजार

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

खिचड़ी पर्व पर दान के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह,

लखनऊमकर संक्रांति पर्व पर स्नान के बाद तिल-गुड़ के दान की परंपरा है। ऐसे में शनिवार को गुड़, तिल, लईया और लड्डू की खरीद के लिए बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। दोपहर में धूप निकलते ही सिटी स्टेशन स्थित बाजार में ग्राहकों की उमड़ी। रकाबगंज, चौक, ठाकुरगंज, नाका हिंडोला, आलमबाग, इंदिरानगर, भूतनाथ, अमीनाबाद, डंडहिया आदि कई बाजारों में ग्राहकों ने संक्रांति पर दान के लिए जमकर खरीदारी की। छोटी जुबली स्थित सिटी स्टेशन के कारोबारी सुंदरलाल बताते हैं कि मकर संक्रांति पर्व पर परंपरानुसार लोग तिल, गुड, गजक और गुड़ पट्टी खरीदा जाता है। वहीं अनिल का कहना है कि न केवल संक्रांति पर सर्दियों में इन परंपरागत चीजों का लोग खूब उपयोग करते हैं।

ये हैं रेट

खाद्य वस्तु -रेट रुपये प्रति किलो

लइया के लड्डू-100

गुड़ मूंगफली की पट्टी-80

रामदाना पट्टी-200

गुड़ चना पट्टी-120

रेवड़ी-140

गजक गुड़ और चीनी-140

सफेद और काला तिल-240

गुड़ -45 से 80

आगरा वाली चिक्की- 280

ये भी देखें : एफसीआई गोदाम पर छापेमारी में छह कर्मचारी हिरासत में

संबंधित समाचार