मकर संक्रांति पर गुड़ तिल-लड्डू बाजार गुलजार
खिचड़ी पर्व पर दान के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह,
लखनऊ। मकर संक्रांति पर्व पर स्नान के बाद तिल-गुड़ के दान की परंपरा है। ऐसे में शनिवार को गुड़, तिल, लईया और लड्डू की खरीद के लिए बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। दोपहर में धूप निकलते ही सिटी स्टेशन स्थित बाजार में ग्राहकों की उमड़ी। रकाबगंज, चौक, ठाकुरगंज, नाका हिंडोला, आलमबाग, इंदिरानगर, भूतनाथ, अमीनाबाद, डंडहिया आदि कई बाजारों में ग्राहकों ने संक्रांति पर दान के लिए जमकर खरीदारी की। छोटी जुबली स्थित सिटी स्टेशन के कारोबारी सुंदरलाल बताते हैं कि मकर संक्रांति पर्व पर परंपरानुसार लोग तिल, गुड, गजक और गुड़ पट्टी खरीदा जाता है। वहीं अनिल का कहना है कि न केवल संक्रांति पर सर्दियों में इन परंपरागत चीजों का लोग खूब उपयोग करते हैं।
ये हैं रेट
खाद्य वस्तु -रेट रुपये प्रति किलो
लइया के लड्डू-100
गुड़ मूंगफली की पट्टी-80
रामदाना पट्टी-200
गुड़ चना पट्टी-120
रेवड़ी-140
गजक गुड़ और चीनी-140
सफेद और काला तिल-240
गुड़ -45 से 80
आगरा वाली चिक्की- 280
ये भी देखें : एफसीआई गोदाम पर छापेमारी में छह कर्मचारी हिरासत में
