हरदोई: हरियावां ब्लॉक प्रमुख के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे की जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हरदोई जिले के हरियावां ब्लॉक प्रमुख रामदयाल के बड़े भाई की बाइक अचानक फिसल कर गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। हादसा सोमवार की शाम को डीएससीएल शुगर मिल हरियावां के पास होना बताया गया है। ट्रैक्टर पर लदा गन्ना शुगर मिल जा रहा था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

बताया गया है कि हरियावां के ब्लॉक प्रमुख रामदयाल के बड़े भाई 60 वर्षीय दिग्विजय निवासी कपूरपुर चौधी सोमवार की शाम को गांव निवासी सबील की बाइक से हरदोई के लिए आ रहे थे। उसी बीच डीएससीएल शुगर मिल हरियावां के पास सबील की बाइक सड़क पर पड़े हुए गन्ने पर चढ़ कर फिसल गई।

जिससे दिग्विजय गन्ने ले जा रहे ट्रैक्टर से टकरा कर ज़ख्मी हो गया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दिग्विजय की वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। उधर गन्ने से लदा ट्रैक्टर शुगर मिल के अंदर चला गया। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: सेना के जवान को थाने में दरोगा व पुलिसकर्मियों ने बेल्ट व लाठी-डंडों से पीटा, एसपी ने दिए ये आदेश

संबंधित समाचार