बहराइच: सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, ईओ को सौंपा ज्ञापन

बहराइच: सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, ईओ को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता, बहराइच, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद बहराइच के सफाई कर्मियों ने बुधवार को परिसर में मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी छुट्टा मवेशियों को न पकड़वाने, नगर पालिका क्षेत्र से बाहर काम न कराने, नियमित मानदेय दिलाने और वर्दी दिलाने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मियों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र अधिशासी अधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार सुबह नगर पालिका परिषद बहराइच परिसर में सफाई कर्मी एकत्रित हुए। सफाई कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। 

सफाई कर्मी ग्रीष्म कालीन और ठंड के मौसम में बचाव के लिए वर्दी, आउट सोर्सिंग कर्मियों के खाते में समय से भविष्य निधि फंड जमा करने, सेवा पुस्तिका को समय से पूरा करवाने, सफाई कार्य समय से कराने, आउट सोर्सिंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाई करने, ओवर टाइम कार्य न कराने, कई वर्षों से ईपीएफ का भुगतान न होने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। 

इसके बाद सभी ने अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, फूल कुमार, प्रेम कुमार, संदीप, मनीष, सुनील, राम प्रकाश, महेश, गोपाल, शीतल, नरेंद्र समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: बाइक से गिरकर युवक की मौत

ताजा समाचार

बलरामपुर: गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत
Kanpur: प्रेमिका बोली गो टू हेल...प्रेमी ने मैसेज लिखा, अब तुम जिंदगी में कभी हमसे बात नहीं कर पाओगी, फंदे से लटककर युवक ने दी जान
संभल : तीन युवकों की जेल से रिहाई पर वृंदावन जा रहा था परिवार, चार सदस्यों की मौत से आंखें हो गई है नम
लखनऊ: CPI नेता अतुल कुमार अंजान का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
पीलीभीत: संभलकर करें सफर...हाईवे पर नहीं जलती लाइट, डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त...हादसों की रोकथाम को लेकर दावे, सुधार पर नहीं ध्यान
PM Modi Road Show In Kanpur: रोड शो के लिए सड़कों पर उतरा प्रशासन...चमका रहे रूट, बैठकों का भी दौर जारी