प्यार में धोखा खाये लोगों के लिए 10 रुपए की चाय ...बेवफा चायवाला, नाम ही काफी है!

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में इन दिनों एक चाय वाला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल चायवाले ने अपनी चाय की दूकान का नाम ‘बेवफा चायवाला’ रख रखा है है। सबसे खास बात ये है कि यहां प्रेमी जोड़े व प्यार में धोखा खाए हुए लोगों को अलग-अलग दाम पर रख रखा है। चायवाला बाकायदा बोर्ड पर रेट लिस्ट पर लिखवाकर यहां चाय बेच रहा है।

दुकानदार कैफ का कहना है कि जो भी प्रेमी जोड़े उसकी दुकान पर चाय पीने के लिए आते हैं उन्हें 15 रुपए की चाय दी जाती है, वहीं जो युवक या युवती प्यार में धोखा खाते हैं, उनके लिए उसकी दुकान पर केवल 10 रुपए में चाय दी जा रही है। बेवफा चायवाला आशिकों के लिए एक मुफीद जगह बना हुआ है, जहां युवा अक्सर चाय पीने के लिए पहुंचते हैं।

वहीं चाय पीने वाले लोगों का भी कहना है कि उन्होंने चाय की कई दुकानों पर चाय की चुस्कियां ली है, लेकिन इस दुकान पर चाय पीकर उन्हें कहीं और की चाय अच्छी नहीं लगती। इस दुकान पर चाय की चुस्कियां लेते हुए आशिक गम भुलाने की कोशिश करते नजर आते हैं। बता दें कि यह अनोखी चाय की दुकान हापुड़ जनपद के ‘धौलाना’ में खोली गई है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार