बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील, कहा एक दूसरे का रखें सम्मान 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित कैसरगंज कस्बे में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा रखने और लोगों का सम्मान करने की बात कही।

कैसरगंज बाजार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह के साथ पहुंचे। एसपी ने पुलिस के साथ लखनऊ बहराइच मार्ग पर पैदल मार्च किया। उन्होंने जनता को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। पैदल मार्च के बाद एसपी ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। तभी भाईचारा रहेगी।

उन्होंने कहा कि जो अराजकता फैलाएगा, उसके विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। पुलिस बल ने लगभग एक किलोमीटर तक पैदल मार्च किया। इस दौरान अपराध निरीक्षक, उप निरीक्षक समेत कैसरगंज कोतवाली की पुलिस मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगा 18 सौ करोड़ का टैक्स माफ

संबंधित समाचार