सुलतानपुर : नहर में उतराता मिला कर्मचारी का शव, 12 दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, सुलतानपुर। बीते आठ जनवरी को घर से सामान लाने बाजार गया एक शख्स नहर में डूब गया था। उसकी तलाश में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कई दिनों तक लगी रही, लेकिन नाकाम रही थी। नहर में पानी कम होने पर गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को शव दिखाई दिया तो उसने इसकी उसके पारिवारिजनों को दी। कपड़ों से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी रामकृपाल (59) पुत्र सुखराज अमेठी जनपद के जगदीशपुर में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। बीते आठ जनवरी को वह क्षेत्र के बगिया चैराहे से साइकिल से सामान खरीदकर घर वापस लौट रहे थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो पारिवारिजन रामकृपाल की तलाश में लग गए। तलाश के दौरान उनकी साइकिल जयसिंहपुर इटकौली सड़क मार्ग के किनारे शारदा सहायक खंड-16 नहर की पटरी पर मिली।

जिसमें सामान का थैला भी लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लगातार दो-तीन दिनों तक एसडीआरएफ की टीम की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वही पुलिस ने लापता चतुर्थ श्रेणी कर्मी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले में इतिश्री कर ली थी। उसके बाद भी परिजनों व ग्रामीण लगातार रात दिन उनकी तलाश में नहर की पटरी व पानी में खोजबीन करते रहे।

पिता के गायब होने की जानकारी पर रोजी रोटी के चक्कर मे विदेश कमाने गया रामकृपाल का छोटा बेटा बिनय भी विदेश से घर वापस चला आया। नहर में पानी कम होने पर 12वें दिन गुरुवार को लापता कर्मचारी का शव शारदा सहायक खण्ड-16 नहर में घटनास्थल से कुछ दूरी पर मसीरपुर गांव के समीप झाड़ियों में फंसा हुआ ग्रामीण को दिखा तो इसकी सूचना पारिवारिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त के बाद सूचना पुलिस को दी।

चतुर्थ श्रेणी कर्मी के शव मिलने की सूचना पर जयसिंहपुर एसडीम संजीव कुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। बरौसा चैकी इंचार्ज अनिल कुमार अवस्थी ने कर्मी के शव को नहर के पानी से बाहर निकलवाकर परिजनों की मौजूदगी पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज

संबंधित समाचार