महिला विकास मंत्री का विवादित बयान, कहा- प्यार-व्यार नहीं, अपोजिट Sex का होता है आकर्षण
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में दी नसीहतें
लखनऊ, अमृत विचार। प्यार-व्यार कुछ नहीं होता है, ये केवल अपोजिट सेक्स के लिए आकर्षण है। ये बयान योगी सरकार की महिला विकास राज्यमंत्री ने इटावा में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने लड़कियों को लेकर कई नसीहत दे डालीं।
उन्होंने कहा कि हर मां को ये ध्यान रखना चाहिए कि इस उम्र में अगर बेटियां ज्यादा सजधज कर निकल रही हैं तो जरूर कहीं गड़बड़ है। सिर्फ इतना ही नहीं मंत्री ने लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि यदि बेटा अधिक खर्चा कहीं कर रहा है तो वहां भी गड़बड़ है।
उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपोजिट सेक्स के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी। उन्होंने माताओं को सचेत किया कि बेटी सज धज कर निकल रही है तो मामला गड़बड़ है। उन्हें संभलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को प्यार-मोहब्बत के सपने नहीं देखने चाहियें। इसके बजाये अपने लक्ष्य पर फोकस करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की बढ़ती उम्र में मां बाप की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनके बेटे या बेटी कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं और क्यों मिल रहे हैं। वहीं बेटियों को भी चाहिए कि वो अपनी मां को दोस्त समझें और हर बात की चर्चा करें। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि बेटियों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं।
ये भी पढ़ें -WFI अध्यक्ष पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद SAI सेंटर पर लगा ताला
