बहराइच: सीबीआई जांच और मृतक आश्रित के मुआवजे को लेकर भीम आर्मी का धरना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतरे लोग

बहराइच, अमृत विचार। विशेश्वरगंज के जलालपुर निवासी राम पाल गौतम की हत्या कर शव रेलवे स्टेशन के पीछे पेड़ से एक माह पूर्व टंगा मिला था। पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसको लेकर मंगलवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर गांव निवासी राम पाल पुत्र कन्हैया लाल को नौ दिसंबर को घर से लोग बुला ले गए थे। 10 दिसंबर को रामपाल का शव विशेश्वरगंज रेलवे स्टेशन के पीछे पेड़ से टंगा मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेम कुमार और शेष कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन एक माह बीतने के बाद भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस पर मंगलवार को भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष एसके राज, मंडल सचिव सुभाष भास्कर, जिला संयोजक सुरेश कुमार पासवान की अगुवाई में सभी ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सड़क जाम कर दिया। सभी मृतक आश्रित को 20 लाख का मुआवजा देने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। इस दौरान अपर पुलिस ग्रामीण अशोक कुमार, नगर और देहात कोतवाली की पुलिस समेत अन्य मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें -Breaking News: स्वामी प्रसाद पर लखनऊ में FIR दर्ज, रामचरित मानस पर दिया था विवादित बयान

संबंधित समाचार