बरेली: हथियारबंद बदमाशों का मकान पर धावा, 3.10 लाख नकदी और चार तोला सोना लूटकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। मोहल्ला शेखूपुर में पुराना पावर हाउस के निकट एक गली में स्थित मकान से बीती रात चार हथियारबंद बदमाश 3.10 लाख नकद और चार तोला सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए।

भुक्तभोगी मोहम्मद आसिम उर्फ चांद के अनुसार मंगलवार रात वह अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ एक कमरे में सोए हुए थे। दूसरे कमरे में पैरालिसिस से पीड़ित उनकी मां सोई थीं। रात करीब सवा दो बजे कुछ आहट होने पर उनकी आंख खुली तो बिस्तर के समीप दो हथियारबंद लोग दिखाई दिए। घर में बदमाशों की मौजूदगी देख वे डर के कारण खामोश लेटे रहे।इस बीच दो अन्य बदमाशों ने घर के कमरों को खंगालते रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुंशी नगर के बाशिंदे सड़क को लेकर परेशान, कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने नहीं ली सुध

आसिम ने बताया कि उसने लिहाफ के अंदर से ही डायल 112 और कस्बे में ही रह रहे अपने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन जब तक पुलिस आई बदमाश वारदात को अंजाम देकर जा चुके थे। आसिम ने बताया कि पुलिस और रिश्तेदारों के आ जाने पर जब घर का जायजा लिया तो एक कमरे में रखी नकदी और पत्नी के जेवर गायब थे। बदमाशों के पास असलहों के अलावा सरिया व राडें भी थीं जिन्हें पुलिस कर्मी अपने साथ ले गए।

सवा घंटे तक घर खंगालते रहे बदमाश
आसिम के घर के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया कि रात 1.36 बजे बदमाश घर में घुसे और 2.50 बजे निकल गये। पांच मिनट बाद ही वे फिर घर की ओर मुड़ते दिखाई दिए लेकिन घर में तब तक आवाज होती देख वापस लौट गए।

वारदात करने आए बदमाश बेखौफ मालूम होते हैं। उनके मुंह पर नकाब नहीं थे। गली में पोल पर बिजली की रौशनी हो रही थी जिसमें उन्हें तीन जगह सीसीटीवी कैमरे भी नज़र आए होंगे। साथ ही आसिम के मकान से आगे गली बंद है यानि कि गली में घुसने और बाहर आने का रास्ता सिर्फ बिजली घर की ओर ही है जिसमें उनकी आसानी से घेराबंदी की जा सकती थी।

सूचना पर आई पीआरवी की टीम से बदमाशों का आमना सामना भी होना बताया गया। उस समय बदमाश पिकअप वाहन में बैठ रहे थे। लोगों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उनसे कुछ पूछताछ भी की और पिकअप का नंबर भी पीआरवी टीम के द्वारा नोट कर लिए जाने की भी लोग चर्चा करते दिखे।

यह भी पढ़ें- बरेली: दो दिन से लापता युवक का मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

संबंधित समाचार