बरेली: प्लॉट पर कब्जे की कोशिश, मांगी 20 लाख की रंगदारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दबंग अपने साथियों की मदद से एक व्यक्ति के प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित ने जब कब्जा छोड़ने को कहा तो आरोपी 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रेमनगर के चाहबाई मोहल्ला निवासी अल्तमश ने बताया कि उनका प्लॉट बारादरी के जगतपुर में लाला बेगम रकबा में है। इस प्लॉट पर शाहबाद निवासी कलीम खां की नजर है। वह प्लॉट पर कई बार कब्जा करने का प्रयास कर चुका है। शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने भी प्लॉट की माप कराई थी। इसके बाद भी आरोपी अपने 5-6 साथियों के साथ प्लॉट पर आकर कब्जा करने का प्रयास करता है। उन्होंने कई बार कलीम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

संबंधित समाचार